फोरेंसिक गाड़ी से टकराई चोरों की गाड़ी, 3 जख्मी
चंडीगढ़/पंचकूला, 3 जून (नस)
सेक्टर 20/30 के लाइट प्वाइंट पर देर रात घटनास्थल से वापस लौट रही यूटी पुलिस की फोरेंसिक गाड़ी को चोरों की बलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। बलेरो गाड़ी सेक्टर 20 से कुछ समय पहले ही चोरी हुई थी। हादसे में दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। इनमें सवार तीन 3 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए जबकि बलेरो में सवार दो युवक गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पीडि़त कर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कास्टेबल बलविन्द्र तथा विकास के रूप में हुई। पुलिस ने गाडिय़ों को जब्त कर जांच शुरू कर दी। यह घटना देर रात घटित हुई। सेक्टर 30 की तरफ जा रही यूटी पुलिस गाड़ी जैसे ही लाइट प्वाइंट पर पहुंची तभी विपरीत दिशा से आई तेज रफ्तार बलेरो गाड़ी ने साइड से टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक हादसा होते ही युवक मौके से फरार हो गए। बलेरो गाड़ी के नंबर की जब जाेच की गई तब पीसीआर ने इस गाड़ी के सेक्टर 20 से चोरी होने की सूचना दी।